नैनीताल।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों नैनीताल के प्रवास पर हैं। मंगलवार की सुबह जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले तो पार्क में सभी को चौंका दिया। वहां सीएम एक चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय बनाने लगे। खुद से अदरक कूटी और चाय उबाली। इस बीच वहां अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। सीएम ने सभी चाय पिलाई और समस्याओं को सुना।

चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। उनसे पूछा कि उत्तराखण्ड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश दिए।