राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना
पश्चिम बंगाल।
Kanchanjungha Express Accident-पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसे में अब तक मारने वालों की संख्या 9 हो चुकी है। जबकि घायलों की संख्या 41 के करीब बताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी घर शोक व्यक्त किया है। हादसे के तुरंत बाद जहां पश्चिम बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालात के जानकारी लेकर तमाम मदद के निर्देश दिए और दुख जताया । प्रधानमंत्री स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से घटना की अपडेट ले रहे हैं। रेल मंत्री तत्काल घटनास्थल के लिए निकल पड़े हैं । खुद प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट से इस बात की पुष्टि की है।
राष्ट्रपति ने जताया दुःख:
अपने सोशल मीडिया पेज पर राष्ट्रपति ने लिखा कि
“पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।”
पीएम ने व्यक्त की संवेदना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकॉउंट पर लिखा कि
"पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।"
ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 15 की मौत -60 घायल