मुम्बई।
एक तरफ देश भर में बकरीद की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में बकरों की एक से बढ़कर एक नस्ल कुर्बानी के लिए लोगों का मन मोह रही हैं। हज़ारों से लाखों की कीमत के बकरे चर्चा में हैं। वहीं दूसरी तरफ सौहार्द बिगाड़ने वाले भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ऐसे ही एक मटन विक्रेता ने जो हरकत की , वो अगर समय रहते न सुधारी जाती तो देश भर में माहौल बिगड़ सकता था।
दरअसल नवी मुम्बई के सेक्टर वन में गुडलक मटन शॉप पर एक बकरा बेचने के लिए रखा गया था,जिस पर ‘राम’ नाम लिखा हुआ था। ये बात जब लोगों को पता चली तो हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।