नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने एक सार्वजनिक-सेवा कार्यक्रम में अनेक स्थानों पर सर्वाधिक लोगों के एकत्रित होने पर अपना नाम ‘प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज करा लिया है। रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 2,140 स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था।
पीएम का रेलवे से खास जुड़ाव:
बता दें कि मोदी 3.0 में अश्विनी वैष्णव ने फिर एक बार रेलवे की कमान संभाली है। शपथ के बाद ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का रेलवे के साथ ‘भावनात्मक जुड़ाव’ है। लोगों ने पीएम मोदी को देश की सेवा करने के लिए फिर से आशीर्वाद दिया है। रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में बहुत सारे सुधार किए हैं।
वेटिंग टिकट का मसला हल करना है प्राथमिकता:
अश्विनी वैष्णव ने एक बयान में कहा कि आगामी दिनों में वेटिंग टिकट की समस्या का समाधान करना हमारी प्रथमिकता होगी। इसके लिए रोजाना लगभग 3000 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करना होगा। समय लगेगा ,लेकिन यात्रा को और सुगम करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।