रूद्रप्रयाग।
Uttarakhand Badrinath Highway Accident: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर अलखनंदा नदी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है,जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस व SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपेरेशन चालू किया। वहां में 17 लोग सवार बताए जा रहे हैं। नदी के तेज बहाव के कारण बचाव टीम को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री के आदेश के बाद घायलों को एयरलिफ्ट करा के ऋषिकेश भिजवाया गया है।

सीएम धामी ने जताया दुःख:

हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।