गाज़ियाबाद धू-धू कर जल उठी तीन मंजिला फैक्ट्री तो दिल्ली में राख हुई कई दुकानें
दिल्ली/गाज़ियाबाद।
भीषण गर्मी में आज सुबह से ही आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। इधर दिल्ली के वसंत कुंज में मार्किट में आग से काफी नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ गाज़ियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एक फैक्टरी ज़बरदस्त आग की चपेट में आ गई।
तीन मंजिला फैक्टरी में आग:
आज सुबह ग़ज़ियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एक फैक्ट्री में आग आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला फैक्ट्री में पैकेंजिंग मेटिरियल बनाने का काम किया जाता था। फैक्टरी में कुछ केमिकल भी रखा हुआ था, जिसकारण आग ने भयावह रूप ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि थोड़ी ही देर में तीनों मंजिलों में फैल गई। आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थीं। आग की वजह से आस पास की फैक्ट्रियां भी प्रभावित हुईं हैं। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इस आग को बुझाने के लिए दूसरे जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं।
दिल्ली में तमाम दुकानें हुई राख:

इधर सुबह तड़के दिल्ली के वसंत विहार मार्केट में अचानक आग लग जाने से कई दुकानें चपेट में आ गईं। अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली अग्नि सेवा विभाग के डीजी अतुल गर्ग ने बताया कि वसंत विहार मार्केट के एक शॉप में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजे मिली थी। जिसके बाद 10 फायर टेंडर मौके पर भेजी गई। आग मार्केट के एक इमारत के भूतल में और प्रथम तल पर स्थित 50 दुकानों में लगी थी। इमारत का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर था। पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।