गाजियाबाद।
जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां छोटे बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों को बढ़ावा देने लिए एक महिला यूट्यूबर ने बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाए। इसके बाद मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ । छोटे बच्चों के साथ शोषण करने का टिप्स देने वाली ‘कुंवारी बेगम’ की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।
आरोपी महिला का यूट्यूब पर ‘कुंवारी बेगम’ के नाम से चैनल है। जिस पर उसका एक वीडियो विवादों में आ चुका है, जिसमें वह अश्लील बातें कर रही है। वीडियो में वह फॉलोअर्स को भद्दी सलाह दे रही है। एक्स अकाउंट पर इस महिला की शिकायत दीपिका नारायण ने की है। कौशांबी थाने में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवादों में आने के बाद यूट्यूबर ने अपने विवादित वीडियो डिलीट कर दिए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आरोपी का असली नाम शिखा है। वह गाजियाबाद की रहने वाली है और खुद को एक गेमर भी बताती है।
वह चैनल पर ऑनलाइन आकर वह अपने फालोअर्स से बात करती हैं और उनके सवालों के जवाब देती है। वीडियो के विवादों में आने पर उसने यूट्यूब को भी प्राइवेट कर दिया है। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। इंदिरापुरम एसीपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है ।