नई दिल्ली।
नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके परिणाम को लेकर लगातार पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। छात्रों को भी कई प्रकार का डर सता रहा है। कई शहरों में इसे लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं , तो कहीं सरकार को घेर जा रहा है। ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक टिप्पणी से छात्रों को कुछ राहत ज़रूर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि काउंसलिंग होती रहेगी और हम इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। परीक्षा होती है तो सब कुछ समग्रता से होता है। ऐसे में डरने की कोई बात नहीं है। ‘ कोर्ट ने कहा कि पूरी तरह से एग्जाम को रद्द कर देना अभी उचित तरीका नहीं है।
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील कोर्ट को बताया कि शिक्षा मंत्रालय की गठित की गई चार सदस्यीय कमेटी के सुझाव पर अब जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस नंबर दिए गए थे, उन्हें 23 जून को परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दलील दी कि इसका परिणाम 30 जून से पहले आ जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य गड़बड़ियों को देखते हुए नीट-यूजी 2024 को फिर से कराने के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा था।