5.6 करोड़ के 61 चेक बरामद,
नोएडा।
नोएडा में 12वीं पास स्टूडेंट्स को अलग-अलग विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो युवतियां शामिल है। इनके पास से 61 चेक 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपए के बरामद किए गए है। साथ ही करीब 4 लाख रुपए कैश बरामद किया गया। इन लोगों ने सेक्टर-58 में एक ऑफिस खोला था। वहीं से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि इनकी पहचान राहुल कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह, अनुपम कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार, दयानन्द पांडे उर्फ मोहित पुत्र दिनेश पांडे, सचिन सिंह पुत्र रामकेश सिंह , विदुषी लोहिया पुत्री चन्द्रगुप्त लोहिया, निकिता उपाध्याय पुत्री संजय उपाध्याय हुई है। एडसीपी ने बताया कि सोनू कुमार उर्फ रणवीर सिंह, गिरफ्त में आया राहुल कुमार और अनुपम तीनो पार्टनर है। इन तीनों ने मिलकर एक आफिस नोएडा और दूसरा पुणे में खोला है।
ये लोग सोशल नेट वर्किंग साइट्स पर नेक्स्ट एजुकेशन, एडुप्रो, करियर कॉर्नर, गुरुकुल.एजुकेशन05, एजुकेशन कंसल्टेंसी, करियर प्लान, एडमिशन साथी आदि के जरिए स्टूडेंट्स का बायोडाटा हासिल करते थे। इस डेटा में स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर होता है। जिस पर चैटिंग और कॉलिंग कर ये उनकी जरूरत के हिसाब से एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमएस, एमडीएस, फार्मेसी, बी.ई/ बी.टेक, एलएलबी, बीएएलएलबी, एमबीए, बीबीए, एमडीएमएस आदि में दाखिला दिलाने का आश्वासन देते थे। एक बार राजी होने पर उनके फोन पर नामी गिरामी कॉलेज के एडमिशन फार्म भेजते थे। जिसमें एन एल डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी एंड रिसरर्च , वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जीएल बजाज के अलावा एनएब्ल्यूएसी और आईएमटी शामिल है।
इसके अलावा भी देश और विदेश की नामी यूनिवर्सिटी के फर्जी एडमिशन फार्म भेजते थे। एक बार स्टूडेंट कंवेंस हो जाए तो उससे फार्म भरवाकर विश्वास दिलाया जाता है कि आपका दाखिला नामी गिरामी कॉलेज में हो गया है। इसके बाद उनको दाखिला फीस और डोनेशन बताकर मोटी रकम धोखे से ली जाती थी। अधिकांश रकम चेक और कैश में ली जाती थी। एक बार चेक कैश होने पर ये नंबर बदल लेते थे या फिर बात चीत करना बंद कर देते थे। एडसीपी ने बताया कि इनपुट मिलने पर थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस सब्जी मण्डी सेक्टर 77 के पास चैकिंग कर रही थी।
इस दौरान एफएनजी रोड पर किया सैल्टोज गाड़ी नं बीआर 1 ईडब्ल्यू 0011 में सवार राहुल कुमार और अनुपम कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशान देही पर आईकोनिक टावर ए41 व ऑफिस योर नेक्स्ट स्टैप स्मार्ट शॉल्यूशन सेक्टर 62 नोएडा में छापा मारा गया। यहां से दो युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अलग-अलग बच्चो से लिए गये कुल 61 चेक जिनकी कुल धनराशि 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार रुपए व 3 लाख 90 हजार रुपए नकद। इसके अलावा 2 लेपटॉप, 16 मोबाइल फोन। स्वयं लिखित डायरी, अन्य प्रपत्र आदि बरामद किए गए। एडीसीपी ने बताया कि इनके और भी साथी है जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।