इंदौर।
नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। लेकिन इस जश्न का साइड इफेक्ट इंदौर में देखने को मिला ,जब जश्न के दौरान बीजेपी दफ्तर में ही आग लग गई।
घटना इंदौर की है जहां शहर के जावरा कम्पाउंड क्षेत्र में भाजपा के मुख्य कार्यालय की छत में पार्टी कार्यकर्ताओं की आतिशबाजी के दौरान आग लग गई। भाजपा के मीडिया विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान पार्टी कार्यालय की छत पर पड़े प्लाईवुड के टुकड़ों, पुराने सोफा, फर्नीचर और अन्य अनुपयोगी सामान में किसी पटाखे के कारण ये आग लगी। उन्होंने बताया कि आग पर दमकल विभाग की मदद से काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।