नई दिल्ली।
दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को देर शाम रेस्टोरेंट में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । सूचना पाकर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। .
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बताया कि शाम 5.44 बजे कॉल आया कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के तारों में आग लग गई है। अधिकारियों के मुताबिक जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग रेस्टोरेंट में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि जायका रेस्टोरेंट समेत कई रेस्टोरेंट को भी भारी नुकसान पहुंचाया। आमने और सामने के रेस्टोरेंट भी आग की चपेट में आ गए। कुल 12 गाड़ियों की मदद से आग पर तकरीबन 2 घंटे में काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार किसी के जान को नुकसान नहीं हुआ है।