Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News ट्रेन में लगी आग तो मचा हडक़ंप, दहशत में आए यात्री, मची चीख पुकार

ट्रेन में लगी आग तो मचा हडक़ंप, दहशत में आए यात्री, मची चीख पुकार

by Watan Kesari
0 comment


जयपुर।

 राजधानी जयपुर में शुक्रवार सवेरे बड़ा ट्रेन हादसा समय रहते काबू कर लिया गया। समय रहते प्रभावित कोच को हटा दिया गया और बाद पूरा सुरक्षा चैक होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन आज सवेरे जगतपुरा और खातीपुरा के बीच रोकी गई। दरअसल साबरमती एक्सप्रेस में बीवन कोच में धुआं उठने की घटना के बाद हडक़ंप मचा।
ट्रेन जब जयपुर के खातीपुरा और जगतपुरा स्टेशन की तरफ पहुंची तो अचानक कोच से धुआं निकलने लगा। यात्री घबरा गए और तुरंत चेन पुल करने का प्रयास किया गया। ट्रेन स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई। बाद में ट्रेन को रोका गया तो ट्रेन रूकते ही कोच में सवार सभी लोग बाहर की ओर दौड़ गए।
आसपास के कोच में सवार सवारियां भी अपने अपने कोच छोडक़र बाहर आ गई। उसके बाद दो दमकलों को बुलाया गया और कोच में आग लगने से पहले ही धुआं काबू किया गया। उसके बाद प्रभावित कोच को हटा दिया गया। कोच की सवारियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। गनीमत रही कि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। इस दौरान करीब एक घंटे तक यात्री परेशान रहे। बताया जा रहा है कि वायरिंग इश्यू के कारण आग लगने की घटना हुई थी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups