नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से इंडिया गठबंधन और एनडीए सरकार बनाने की रस्साकशी में जुटे हैं। तो वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं , जिन्होंने चुनावी माहौल में अपने बयानों से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब उनके बयान ही उन पर भारी पड़ रहे हैं । ऐसा ही एक तिरछा बयान आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती का पीछा नहीं छोड़ रहा। दरअसल उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने , तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे।
अब जब एनडीए की बैठक के बाद मोदी 3.0 का रास्ता साफ हुआ तो सोमनाथ भारती से मीडिया ने उनके बयान पर सवाल दाग दिया। जिस पर सोमनाथ भारती ने कहा कि “नरेंद्र मोदी जी से मुझे तकलीफ नहीं है बल्कि उन्होंने शासन के दौरान जो अपने हुनर दिखाए हैं, इससे तकलीफ है…जनता ने उनको 240 सीट दिया और जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया है। यह बात मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए क्योंकि दायित्व जनता उनको नहीं देना चाहती थी। ”
भारती ने कहा, ”जहां तक सिर मुंडवाने की बात तो मैं सनातनी हूं और घर में जब मृत्यु होती है तब मुंडन करवाया जाता है, अगर बीजेपी को 272 सीट आती तब मैं मानता कि जनता ने पीएम बनने का जनादेश दिया है। जनादेश से वह बहुत नीचे हैं। तब मैं मानता कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, किसी की मौत हो तब संस्कार के बाद मुंडन कराया जाता है। इसलिए मैंने यह बात कही थी। नरेंद्र मोदी को स्वीकार करना चाहिए कि देश की जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है।”