नई दिल्ली।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी क्षेत्र के सुंदर नगरी में शादी न करवाने से नाराज कलयुगी बेटे ने अपने (85 वर्षीय) पिता ओम प्रकाश की दरांती से हत्या कर दी। आरोपी बेटा वेद प्रकाश छोटी-छोटी बातों को लेकर पिता के डांटने से नाराज था। मृतक ओम प्रकाश पीछे से अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले थे,वे पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहते थे परिवार में दो बेटों मैं किशन पाल और वेद प्रकाश हैं। बीते दिसंबर महीने में उनकी धर्मपत्नी की मौत हो गई थी,वेद प्रकाश अविवाहत है और वह कोई नौकरी नहीं करता था।
जबकि उसके बड़े भाई के परिवार में पत्नी एक बेटा और एक बेटी है। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ.जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिससे पता चला कि एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को दरांती मार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि वेद प्रकाश की किसी बात को लेकर अपने पिता से कहा सुनी हो गई,उस दौरान परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे।
तभी गुस्साए वेद प्रकाश ने रसोई से दरांती उठाई और अपने पिता की छाती में मार दी,इसके बाद शरीर के बाकी हिस्सों में ताबड़तोड़ वार पर वार करता रहा। शोर शराबा होने पर परिवार के लोगों की आंख खुली तो देखा कि ओमप्रकाश खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़े हुए हैं, बड़ा बेटा किशनपाल गंभीर हालत में पिता को जीटीबी अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लिया,परिजनों ने बताया कि आरोपी ने लॉकडाउन मैं खुदकुशी करने का प्रयास किया था। ओमप्रकाश की बेटी अनीता का कहना है कि उनका भाई वेद प्रकाश दिमागी रूप से कमजोर है। पिछले 8 सालों से उसका इलाज इहबास मैं चल रहा है। साल 2020 लॉकडाउन में उनके भाई ने बेल्ट के जरिए खुदखुशी करने की कोशिश की थी। उस समय बेल्ट टूट गई थी जिस वजह से वह फर्श पर गिर गया था। उसके गले व पैर में चोट लगी थी। उनके पिता ओमप्रकाश को सांस की बीमारी थी, बुजुर्ग होने की वजह से ठीक तरह से चलने फिरने में असमर्थ थे।