वतन केसरी डेस्क।
विरोधियों ने बहुत मनोबल तोड़ने की कोशिश की । पैराशूट कहा , तो किसी ने बॉलीवुड की तस्वीरों को वायरल कर प्रश्न उठाए। लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत का मनोबल अपने फिल्मी किरदार मणिकर्णिका जैसा ही प्रबल रहा। डट कर लड़ीं कंगना और आज हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई।
पहले ही चुनाव में मारी बाजी:
बता दें कि इस बार कंगना रनौत ने बीजेपी ज्वॉइन कर अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। यहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से था। हालांकि कंगना ने अपने पहले ही चुनाव में बाजी मार ली है। कंगना रनौत को 503790 वोट मिले हैं और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 430534 वोट मिले हैं। ऐसे में कंगना रनौत ने 73256 वोटों के अंतर से बाजी मारी है।
सुबह ही माँ का आशीर्वाद लेकर किया था ऐलान:
आज सुबह ही कंगना ने अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर विजय की कामना की थी। उन्होंने मंदिर में पूजा भी की। कंगना को उनकी माँ ने दही भी खिलाई और आशीर्वाद दिया।
क्या अब बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना रनौत?
कंगना रनौत की जीत के साथ बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कंगना रनौत इस जीत के बाद अब बॉलीवुड छोड़ देंगी। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। अब देखना होगा कि कंगना रनौत का अगला एलान क्या होगा।