दौसा।
जिले के कैलाई गांव में एक ही परिवार के चार लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। जमीन विवाद में कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने यह कदम उठाया।सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम यशवंत मीना तहसीलदार व थाना प्रभारी ने लोगों से समझाइश की। सिविल डिफेंस की टीम ने टंकी के नीचे जाल लगा दिया।तेज गर्मी में दो महिलाएं और दो पुरुष पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं।
टंकी पर चढ़े लोग दूसरे पक्ष पर जमीन हथियाना का आरोप लगा रहे हैं।मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव का है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमीन की फिर से पैमाइश कराने की मांग की। पीड़ित मुकेश खारवाल ने जमीनी विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बताया कि खातेदारी भूमि पर आपसी विवाद चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है।
पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जो एक तरफा की गई है। वहीं न्यायालय द्वारा जमीन की डिग्री की भी प्रशासन द्वारा पालना नही की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राजस्व विभाग ने उसके यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जो कि पूरी तरह गलत है। प्रशासन से बार बार न्याय की मांग करने पर भी सुनवाई नहीं करता व एक तरफा कार्रवाई कर लीपापोती करने पर उतारू रहता है।
इसके बाद धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है। राजस्व मंत्री से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं। सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि लोगों को टंकी से नीचे उतारने के लिए समझाइश की। लेकिन कार्रवाई नहीं होने तक उतरने को तैयार नहीं हुए।