वतन केसरी डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पक्ष-विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत हासिल की ।
बीजेपी ने राज्य की 60 सीटों में से 46 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी विधानसभा की 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। वहीं कांग्रेस पार्टी को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा।
सभी मुख्य सीटों पर खिला कमल:
बीजेपी ने लुमला, चयांगताजो, सेप्पा (ईस्ट), पालिन, कोलोरियांग, दापोरिजो, रागा, दुमपोरिजो, अलांग (वेस्ट), दाम्बुक, तेजू, चांगलॉन्ग (साउथ), चांगलॉन्ग (नॉर्थ), नामसांग, खोंसा (वेस्ट), बोर्दुरिया-बोगापानी और पोंगचाऊ-वक्का जैसी सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 5 सीट पर जीत मिली। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 2 सीट जीती है।
अरुणाचल के CM ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा:

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर के राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने खांडू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के शपथ लेने तक बने रहने का अनुरोध किया है।
पीएम मोदी ने जताया अरुणाचल की जनता का आभार:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरुणाचल प्रदेश की जनता को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा ‘इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है। अरुणाचल में एक बार फिर भाजपा पर अपना विश्वास जताने के लिए मेरा आभार। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक मजबूती से काम करती रहेगी।’