नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजों पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लेकिन कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों संग बैठक के बाद गठबंधन की सीटों को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के एक गाने से जोड़ दिया।
आखिरी वोट की गिनती तक रहना है अडिग:
दरअसल रविवार को महागठबंधन की बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की एग्जिट पोल चाहे जो कहें, यह बस आपका हौसला गिराने के लिए है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और भाजपा का बराबरी का मुकाबला है और कई सीटों पर तो नजदीकी लड़ाई भी देखी गई है। राहुल गांधी ने कहा कि आखरी वोट की गिनती होने तक हमें अडिग रहना है।
एग्जिट पोल नहीं ये मोदी पोल है:
मीटिंग खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई एग्जिट पोल नहीं बल्कि यह तो मोदी पोल है। राहुल ने गठबंधन की सीटों को लेकर कहा पत्रकारों से कहा कि क्या आपने सिद्धू मूसे वाले का गाना सुना है? उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाले का गाना 295 है और इंडिया गठबंधन की भी 295 सीटें आ रही है।