कुत्तों का शिकार करने पहुंचा गुलदार खुद ही हो गया कुत्तों का शिकार
हरिद्वार।
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डेयरी फार्म में देर रात गुलदार जंगल से निकलकर घुस गया।
गुलदार कुत्तों का शिकार करने के लिए आया। लेकिन कुत्तों ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का डटकर सामना किया। कुत्ते गुलदार पर इतने भारी पड़े कि गुलदार को घायल कर दिया।
इस बीच शोर शराबा होता देख डेयरी फार्म के मालिक ने भी गुलदार के साथ कुत्तों की फाइट देखी। उसने आनन-फानन में कमरे का गेट बंद किया। इस तरह गुलदार कमरे में फंस गया। गुलदार कुत्तों के हमले से इतना डर गया कि वो आलमारी के ऊपर जाकर बैठ गया। गुलदार के आने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार का रेस्क्यू किया।
हरिद्वार के वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि कल देर रात 3 बजे एक गुलदार के बहादराबाद क्षेत्र में फंसे होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो गुलदार एक कमरे में बंद था। गुलदार को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया गया। पहले गुलदार को दो बार ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई। लेकिन किसी कारणवश वह ट्रेंकुलाइज नहीं हुआ। उसके बाद पिंजरे में ही गुलदार को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि गुलदार जंगल से निकाल कर कुत्ते का शिकार करने के लिए क्षेत्र में आया था। फिलहाल गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।