वतन केसरी डेस्क।
अमरीका की एक न्यूज एंकर ने LIVE टीवी शो के बीच में ऐसा कुछ कर दिया कि इंटरनेट पर सनसनी मच गई है। कोई तारीफ कर रहभाई तो कोई घिन कर रहा है।
दरअसल अमरीका में Boston 25 News की न्यूज़ एंकर वैनेसा वेल्च पिछले सप्ताह एक न्यूज़कास्ट को लीड कर रही थीं तभी उनकी निचली पलकों पर बैठी एक मक्खी नीचे गिरी और सीधे उनके मुंह में चली गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। क्लिप में वेल्च को चुपचाप न्यूज पढ़ते हुए मक्खी निगलते हुए देखा गया। वे कैमरे पर काफी प्रोफेश्नल होते हुए ऐसा व्यवहार कर रही थीं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है।
यह क्लिप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुई है। इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स में एंकर के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की। तो कुछ लोगों ने इससे घिन आने की बात कही।