नई दिल्ली।
नोएडा पुलिस इन दिनों दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानततुल्ला खान और उनके बेटे पर कुर्की की तैयारी में जुट गई है। पुलिस की ओर से दोनों की संपत्ति कुर्क करने और उन पर इनाम घोषित करने का प्लानिंग की गई है। विधायक और उनके बेटे अनस और सहयोगी अबु बकर खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी है। बता दें कि नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में विधायक और उनका बेटा फरार हैं। जिसके बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर नोएडा पुलिस दोनों को तलाश रही है।
सूत्रों की माने तो अमानतुल्लाह खान की तरफ से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है। इसी बीच अब पुलिस कुर्की की तैयारी में है। वहीं पुलिस की तरफ से जांच के दौरान धाराएं और बढ़ा दी गई है ।
इससे पहले नोएडा पुलिस कई बार विधायक अमानतुल्लाह खान के घर जा चुकी है. वहां पर कोई नहीं मिला। विधायक और उनके बेटे का फोन भी बंद आ रहा है। जिसकी वजह से पुलिस उनकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है।