संगरूर।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनावी दौरे पर पंजाब प्रान्त में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद हैं। केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान के साथ चुनावी सभा और रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं। इस झुलसती गर्मी में केजरीवाल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं आज प्रचार का अंतिम दिन संगरूर में केजरीवाल परिवार सहित सीएम भगवंत मान के घर पहुंचे। उन्होंने उनकी बेटी को आशीर्वाद दिया। इस मुलाकात के बाद खुद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
अभी कुछ दिन पहले मान साहब के घर नन्ही बिटिया ने जन्म लिया था। संगरूर में प्रचार के बाद उनके घर जाकर बिटिया को आशीर्वाद दिया। बिटिया पर वाहेगुरू जी की कृपा हमेशा बनी रहे, मान साहब का परिवार इसी तरह हमेशा ख़ुश और स्वस्थ रहे।