नई दिल्ली।
इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। तापमान लगातार बढ़त की तरफ है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में तो सूर्य देवता झुलसा देने वाली धूप बरसा रहे हैं। बुधवार को तो गर्मी ने दिल्ली में पिछले सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए, जब तापमान अचानक 52 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग की माने तो बुधवार को दोपहर ढाई बजे मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। जब दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उस वक्त का औसत तापमान- 45.8 डिग्री था। हालांकि बुधवार को ही दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 50 के आस पास था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक कुछ बादल छा जाने से और तेज हवाओं से दिल्लीवालों को कुछ राहत मिली। दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई , जिसके बाद तापमान कुछ नीचे आया।
अभी 30 मई तक कोई राहत नहीं:
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति 30 मई से धीरे धीरे कम होने की संभावना है। 31 मई को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति रहने की संभावना हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति की संभावना है।