नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार विभव कुमार ने निचली अदालत के
निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए ज़मानत अर्जी लगाई है।
इसी के साथ उन्होंने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका में कहा कि उन्हें जबरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया। इसके लिए उसने मुआवजे की मांग भी की है। पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की है।
विभव कुमार की जमानत वाली याचिका में गुरुवार 30 मई को सुनवाई की मांग की गई है। बता दें कि निचली अदालत ने 27 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार की जमानत अर्जी ठुकरा दी थी।