कानपुर।
कानपुर में फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार के दो मासूम बच्चों पर देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। कुत्तों ने बच्चों को नोच नोचकर घायल कर दिया था, जिसमें एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई थी और एक साल के मासूम बच्चे की गंभीर हालात में अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था।
कानपुर में कुत्तों के कटने से हुई मासूम की मौत के बाद शहर की बीजेपी मेयर प्रमिला अपने हरकत में आईं और अपनी संवेदनाओं के साथ उन्होंने कानपुर के सीटीआई क्षेत्र में हुई घटना के बाबत एक बड़ी कार्रवाई कर दी। मौके पर मृतक बच्चे के परिजनों से मिल उन्होंने आसपास की सभी अवैध रूप से फुटपाथ पर संचालित हो रही नॉनवेज बिक्री की दर्जनभर दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया और सभी दुकानों को ध्वस्त करा दिया।
मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप था कि वो फुटपाथ पर ही अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं और उसी लेन में कई मीट की बिक्री वाली दुकाने हैं, जिसकी वजह से सभी आवारा कुत्तों को मांस खाने की आदत पड़ गई है और उसी के चलते कुत्तों के झुंड ने बच्चों को अपना शिकार बना लिया। कुत्तों ने सोते वक्त बच्चों को दबोचकर उन पर हमला कर दिया, जब तक वो कुछ कर पाते तब तक कुत्तों ने उनके एक बच्चे को नोचकर मौत के घाट उतार दिया और एक साल के मासूम लड़के को गंभीर घायल कर दिया, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
दुकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर दुकानदार भी नाराज नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि नगर निगम को दुकानें तोड़ने की क्या जरूरत थी। हम दुकान वालों ने बच्चों को नहीं मारा है। जिन कुत्तों की वजह से ये घटना हुई है विभाग उन्हें क्यों नहीं पकड़ता है।
वहीं मेयर प्रमिला पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां अवैध दुकानों को लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। उसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं और दोबारा यहां मछली और मुर्गे की बिक्री अवैध दुकान लगाकर न की जाए। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी डोर चिकित्सक भी मौजूद रहे।