मुनस्यारी।
थाना मुनी की रेती क्षेत्रांतर्गत भद्रकाली मंदिर के समीप पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक मजिस्ट्रेट लिखी ब्लैक ग्रे रंग की कार नंबर यूपी 50 सी वाई 3839 तेजी से निकलने की कोशिश करने लगी। भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कार को रुकवा दिया। जब कार के अंदर मजिस्ट्रेट साहब का पता किया तो अंदर मजिस्ट्रेट साहब तो नहीं मिले महज उनका बेटा और उसके दोस्त मौजूद थे। इस दौरान युवक ने अपने को उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ मजिस्ट्रेट का बेटा बताया। और पुलिस कर्मियों को रौब दिखाने लगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट साहब की गाड़ी का चालान काट दिया। वहीं चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए टिहरी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। बीते रोज भी पुलिस ने एक युवक को उत्तरप्रदेश कानपुर देहात का सांसद बेटा बताते हुए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में मुनी की रेती पुलिस ने चालान काट दिया था।