नई दिल्ली ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने तीन लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान (22 वर्षीय) हरमनप्रीत सिंह निवासी ज्वाला नगर शाहदरा (30 वर्षीय) मोनू शर्मा निवासी ज्वाला नगर और (22 वर्षीय) कार्तिक शर्मा निवासी पुरानी सीमापुरी के रूप में हुई है। देर रात स्कूटी व नगदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पास से लुटी गई रकम से तीन लाख रुपए स्कूटी, बाइक, और दो देसी कट्टे व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि 19 मई रविवार के दिन पुलिस को शास्त्री पार्क में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से स्कूटी और तीन लाख रुपए लूटने की जानकारी मिली थी। तीनों बदमाशों ने लूट का विरोध करने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया, और उसे घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक राजकुमार को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता राजकुमार ने अपने बयान में बताया कि वह कृष्णा नगर एक मिठाई की दुकान पर मैनेजर बतौर नौकरी करता है। दुकानदार ने उसे रकम लेने के लिए भेजा था,वह स्कूटी पर रकम लेकर कृष्णा नगर से मलिक के घर मलका गंज जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया पुलिस टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब कहीं आरोपियों की पहचान की गई,पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।