नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम जोन का नाम ही नहीं ले रहीं हैं । एक एक कर इसके सभी नेताओं को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अब आप नेता व दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ समन जारी हुआ है। इस मामले में सीएम केजरीवाल खुद भी आरोपी हैं। ये समन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को समन जारी किया। आतिशी के खिलाफ ये समन मानहानि मामले में जारी किया गया है। कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए तलब किया है।
आतिशी के एक बयान पर हुआ मानहानि का केस:
दरअसल कुछ समय पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। इसी बयान के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर लिया है।