नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा पाए एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पैरोल पर बाहर निकलने के बाद से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टिंकू सिंह के रूप में हुई है। टिंकू पिछले एक साल से पुलिस चकमा दे रहा था।
नाम बदलकर रहने लगा था टिंकू:
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि लगभग 10 साल पहले 2014 में न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश थी यह कोविड के दौरान 15 अप्रैल 2020 को पैरोल पर बाहर निकला था और इसे बीते साल 8 अप्रैल को वापस सरेंडर करना था, लेकिन वह सरेंडर करने के बदले फरार हो गया। टिंकू सिंह अब निशांत पांडे बनकर रहने लगा। इस दौरान वह लगातार अपना ठिकाना भी बदलता रहा, ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर पाए। तब से दिल्ली पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई थी। आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने टिंकू को धर दबोचा।
प्रेमिका के पति की हत्या कर टुकड़े टुकड़े कर शव लगाया था ठिकाने:
डीसीपी ने बताया कि अपने दोस्त और प्रेमिका शशि बाला के साथ मिलकर उसके पति इंद्रपाल की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार जब इंद्रपाल और शशि बाला उस्मानपुर के शास्त्री पार्क में रहने आए थे। उसी दौरान शशि बाला की टिंकू सिंह से मुलाकात हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। जल्दी ही इसकी भनक उंसके पति इंद्रपाल को लग गई। इंद्रपाल अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। जिस पर टिंकू ने शशि बाला के साथ मिलकर इंद्रपाल की हत्या कर दी।
यही नहीं इन लोगों ने इंद्रपाल की बॉडी को टुकड़ों में कर उसे ठिकाने लगा दिया। जब शातिर शशि बाला ने पुलिस को पति की गुमशुदगी की शिकायत दी तो वह अपनी ही साजिश की जाल में फंस गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने टिंकू सिंह को भी दबोच लिया था। इस मामले में कोर्ट ने टिंकू सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोविड के दौरान उसे पैरोल पर कुछ समय के लिए छोड़ा गया था और उसे पिछले साल 8 अप्रैल को सरेंडर करने था।