चंडीगढ़।
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के लिए बहुत बड़ी ख़बर आई है। डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए राम रहीम सहित 5 दोषियों को बरी किया है। बता दें कि यह मामला 22 साल पुराना है, जिसमें 19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहीम को दोषी करार दिया था।
फिलहाल जेल ही रहेगी रामरहीम का ठिकाना:
बता दें कि फिलहाल राम रहीम पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में जेल में बंद हैं। लिहाजा अभी जेल ही राम रहीम का ठिकाना रहेगा। डेरा प्रमुख को दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल और छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।