नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली का सबसे व्यस्त कहा जाने वाला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बन्द होने की अटकलों के बीच रेलवे ने अपना पक्ष साफ करते हुए एक बयान जारी किया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबरों पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि हम ये पूरी तरह से स्पष्ट कर रहे हैं कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।
रेलवे ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं और रेलवे का फिलहाल ऐसा कोई प्लान है ही नहीं। इस दौरान यह भी कहा गया है रेलवे का अगर ऐसा कोई प्लान होगा तो पहले ही बताया जाएगा।
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों चल रही हैं कि यह स्टेशन भारतीय रेलवे द्वारा बंद किया जा सकता है। यह स्टेशन पूरे देश के लिए रेलवे नेटवर्क के लिहाज से अहम है, जहां से रोजाना 6 लाख से ज्यादा यात्री गुजरते हैं।