मुम्बई।
सोमवार को उस वक़्त मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया ,जब मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे होने की बात कही और तुरंत कॉल काट दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों जगहों की तलाशी ली।
मुंबई पुलिस को अपनी तलाश में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी। अब पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली और मुंबई में इस तरह की अफवाहें खूब फैलाई जा रही हैं।
सिर्फ मुम्बई ही नहीं राजधानी दिल्ली में इसी तरह की कॉल कई स्कूलों को आई थी। दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को 1 मई को मेल और कॉल के जरिए बम की धमकी दी गई थी जिसके बाद दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। हालांकि स्कूलों की तलाशी लेने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था।