नई दिल्ली।
दिल्ली में विवेक विहार इलाके में बेबी केयर सेंटर अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं । 6 नवजात शिशुओं की मौत का साक्षी बना ये सेंटर बिना NOC ही चल रहा था। जी हां स्वयं डीसीपी शाहदरा ने इस बात का खुलासा किया है कि अस्पताल की NOC भी खत्म हो गई थी इसके साथ ही अस्पताल के पास महज 5 बेड की ही इजाजत थी लेकिन इसमें 13-14 बेड लगाया गया था। फिलहाल बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी का कहना है कि इसके अलावा उनके पास फायर एग्जिट सिस्टम भी नहीं था इसलिए इन सब बातों को देखते हुए हमने एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 और 308 जोड़ दी है और हमने इसके निदेशक डॉ. नवीन किची को गिरफ्तार कर लिया है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों में से एक डॉक्टर आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को जारी एक आदेश में मंडलायुक्त अश्विनी कुमार ने शाहदरा जिले के जिला मजिस्ट्रेट को शनिवार रात हुई घटना की जांच का निर्देश दिया।