वतन केसरी डेस्क।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बनाए। जिसके जवाब में कोलकाता के अन्य बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
अय्यर रहे हीरो:
इस फाइनल मैच में बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर कोलकाता की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने मात्र 26 गेंद में 52 रन बनाए। वहीं उनसे पहले आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर केकेआर को तीसरी बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।
10 साल बाद फिर बनी चैंपियन:
कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले साल 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था। 2014 के बाद केकेआर 2021 में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे चेन्नई सुपर किंग के हाथों खिताबी भिड़ंत में 27 रन से हार मिली थी।