नई दिल्ली।
शनिवार की रात दिल्ली में आग और मौत के तांडव की रात साबित हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार अग्निकांड के बाद पूर्वी दिल्ली के ही कृष्णा नगर इलाके से भी भीषण आग की घटना सामने आई है। कृष्णा नगर के एक बिल्डिंग में लगी आग की घटना में अभी तक तीन लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना है। जबकि 12 लोगों को दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया।
पूर्वी दिली के कृष्णा नगर की यह घटना बीती रात की है, जब एक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। धुएं के कारण दम घुटने से तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनकी पहचान परमिला (66), केशव शर्मा और अंजू शर्मा बताई जा रही है।
आग की वजह आई सामने:
दिल्ली फायर सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक दिल्ली के कृष्णा नगर के जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें चढ़ने के लिए केवल एक सीढ़ी थी। सीढ़ी के पास ही बिजली मीटर लगे थे। साथ ही वहीं स्टिल्ट पार्किंग में 11 दुपहिया वाहन खड़े थे। बिजली के मीटर सहित आग वाहनों में भी फैल गई और बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। पहली मंजिल की आग इतनी भीषण थी कि चौथी मंजिल तक धुंआ भर गया।