नई दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शानिवार देर रात एक शिशु देखभाल केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
12 नवजात शिशुओं को किया रेस्कयू:
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यहां से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया। जिनमें से 7 की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 5 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसमें से एक हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।
मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई:
घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल के मालिक नवीन किची, जो भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार में रहते हैं । उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।