नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी।
उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 300 नहीं बीजेपी को इस बार 200 सीट भी मुश्किल लग रही है। किसी भी हालत में बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा है। इस बार जरूर सरकार पलटेगी।
दीक्षित ने कहा, आपके पोलिंग एजेंट अगर मुस्तैदी से बैठेंगे तो तेजी से वोटिंग होगी। इसमें किसी पर सवाल उठाने की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी मैंने जिस बूथ पर वोट डाला है वहां बीजेपी का पोलिंग एजेंट सरकारी अधिकारियों के साथ बैठे थे, हमने उन्हें अलग करवाया और वोटिंग तेज हो गई। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट के पास कई अधिकार होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह वोटिंग को तेज करवा सकते हैं। साथ ही आश्वस्त हो सकते हैं कि सभी वोटर्स वोट डालें।
लोकसभा चुनाव को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि हम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि जल्द ही रिजल्ट आ जाए क्यों कि जब चुनाव लंबा होता है तो एक थकान भी हो जाती है। चुनावी इतिहास में इतना लंबा चुनाव कभी नहीं रहा।
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित का जिक्र करने पर संदीप दीक्षित ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की थी, जिसके बाद उनकी तारीफ की काफी चर्चा हुई।