नई दिल्ली।
शनिवार को दिल्ली में मतदान की धूम रही । एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने मताधिकार का प्रयोग किया। फ़ोटो खिंचवाए और बयानबाजी भी की। लेकिन इस कड़ी में वोटिंग के समय विदेश मंत्री एस जयशंकर से गजब की भूल हो गई।
सूत्रों की माने तो विदेश मंत्री जयशंकर शनिवार सुबह तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे थे। 20 मिनट तक उन्होंने वहां पर इंतजार भी किया। फिर अधिकारियों ने जयशंकर को बताया कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है। इसके बाद विदेश मंत्री घर पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि वह गलत मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। उन्हें वोटिंग के लिए दूसरे मतदान केंद्र पर जाना था।
उसके बाद, घर से वह वापस उस मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें वोट डालना था। यहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विदेश मंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र 04 के बूथ नंबर 53 पर वोट डाला। वह यहां वोट डालने वाले पहले पुरुष वोटर थे। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की तरफ से उनके पोलिंग स्टेशन पर उन्हें पहले पुरुष मतदाता का सर्टिफिकेट भी दिया गया।