गाजीपुर।
गाजीपुर में चुनावी सभा के दौरान सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बयान देते हुये कहा कि पीएम मोदी इंडिया गठबंधन से डर गये हैं।अफजाल ने कहा कि बच्चे को 104 से ऊपर बुखार हो जाने पर वो बकबक करने लगता है।वही स्थिति अब उनकी हो गयी है।अफजाल अंसारी ने कहाकि पीएम मोदी मान चुके हैं कि इंडिया गठबंधन सत्ता मे आ चुका है।अफजाल ने कहाकि पीएम की आशंका गलत है,इंडिया गठबंधन सत्ता मे आने के बाद बदले की भावना से राजनीति नही करेगा।अफजाल ने दावा किया कि पूर्वांचल से बीजेपी का सभी सीट से सफाया हो रहा है।अफजाल ने कहाकि पीएम मोदी अपनी सीट बचा ले,वो भी खतरे मे है।अफजाल ने कहाकि उन्होने गंगा मैया को भी ठगा है।गंगा मैया के श्राप से वो वापस भी जा सकते हैं।अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत को मिले चुनाव चिन्ह छ्ड़ी के सवाल पर कहाकि छ्ड़ी चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक ही आवंटित किया गया है।