नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव 2024 जैसे जैसे समापन की तरफ बढ़ रहा है, रोजाना कुछ न कुछ सियासी धमाका हो रहा है। पिछले कई दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्सी के वारिस की बात पर बीजेपी को खूब घेर रहे थे , जिसके बाद मंगलवार को बिहार के महाराजगंज में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं। पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है। जैसे-जैसे 4 जून पास आ रही है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियों और बद्दुआओं की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।”
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ही दावा किया कि पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को पीएम मोदी देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।