नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए शनिवार (18, मई) को प्रचार थम गया है। पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर 20 मई (सोमवार) को वोट डाले जाएंगे। 20 मई को जिन राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है, उनमें महाराष्ट्र की 13 सीटें, बिहार (5), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू और कश्मीर (1), झारखंड (3) और लद्दाख की एक सीट शामिल है।
695 की किस्मत दांव पर:
चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, रोहिणी आचार्य, राजनाथ सिंह और चिराग पासवान समेत कई प्रमुख हस्तियां चुनावी मैदान में है। मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मैदान में है।
अब तक के आंकड़े:
आंकड़ों की माने तो पिछले चार चरणों में लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में, 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत और चौथे चरण में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।