नई दिल्ली / नोएडा।
शनिवार को दिल्ली एनसीआर की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई। जब तड़के ही अपराध की दुनिया के कुख्यात लुटेरे और दो राज्यों की पुलिस का आमना सामना हो गया। कई राउंड फायरिंग के बाद जब लुटेरे के पैर में गोली लगी , तब जाकर उसे काबू किया जा सका। इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। गोली लगने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े इस कुख्यात लुटेरे का नाम नज़ाकत उर्फ KTM बताया जा रहा है।
70 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम:
सूत्रों की माने तो नज़ाकत को सोना लूटने का बहुत शौक है। वो दिल्ली-एनसीआर में लूट और छिनैती की अब तक लगभग 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। 25 से अधिक वारदातों में तो वांछित भी है। फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है।
इसलिए नाम पड़ा KTM:
सूत्रों के अनुसार जरायम की दुनिया में नज़ाकत अधिकांश वारदातों को रेसिंग मोटरबाइक KTM से अंजाम दिया करता था। लिहाजा इसका नाम ही KTM के नाम से कुख्यात हो गया। बता दें कि KTM बाइक पलक झपकते ही अपनी स्पीड 100 के आस पास तक बढ़ा देती है। इसी स्पीड का फायदा उठाकर कर वारदात को अंजाम देने के बाद नज़ाकत भागने में कामयाब हो जाता था।
पहले भी दो बार हो चुकी है मुठभेड़:
बताया तो ये भी जाता है कि कुख्यात KTM की पहले भी पुलिस से दो बार मुठभेड़ हो चुकी है और दोनों बार इसे गोली भी लगी थी, लेकिन इसकी आपराधिक करतूतों पर विराम न लग सका। KTM वारदात दर वारदात खाकी के लिए चुनौती बनता जा रहा था।
ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल:
सूत्रों की माने तो शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पहले इसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से ही इसकी भी तलाश तेज थी। शनिवार को एक मुखबिरी सूचना के आधार पर घात लगाई। क्योंकि KTM कज लोकेशन नोएडा थाना 49 क्षेत्र के आस पास थी , तो क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां की स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया। दोनों ही टीमों ने जब नज़ाकत उर्फ KTM की घेराबंदी की , तब उस बेखौफ लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर रफूचक्कर होने की कोशिश की। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। कई राउंड फायरिंग के बाद आखिरकार पुलिस की गोली KTM के पैर में लगी और वो काबू आया। फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ही राज्यों की पुलिस अब उसकी वारदातों का इतिहास खंगालने में जुटीं हैं।