Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News और , यूं हो गया श्याम रंगीला का पर्चा खारिज !

और , यूं हो गया श्याम रंगीला का पर्चा खारिज !

by Watan Kesari
0 comment

वाराणसी।

देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने चुनावी मैदान में ताल ठोंकने का जो सपना मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने देखा था, वो अब चकनाचूर हो चला है। लिहाजा , अब श्याम रंगीला का कहना है कि राजनीति जनक बस की बात नहीं है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है। जिसके बाद भावुक श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है। मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं।अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं।

इस कारण हुआ पर्चा खारिज:

ख़बरों की माने तो खुद श्याम रंगीला का कहना है कि काफी मुश्किलों के बाद हमने 14 मई को वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया था। हमने सभी कागजात और आवश्यक विषयों का ध्यान रखते हुए नामांकन किया था। लेकिन एक दिन बाद हमें बताया गया कि आपने नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ पूरी नहीं की है। जिस वजह से आपका नामांकन पर्चा खारिज कर दिया गया है। शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला। 

पीएम मोदी तीसरी बार हैं मैदान में:

बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups