नई दिल्ली।
यूपी के बाहुबलियों में शुमार मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को 3 दिन के लिए गाजीपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने दिवंगत पिता के लिए होने वाले प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी है । इसके लिए अब 10 से 12 जून तक अब्बास को कासगंज जेल से गाजीपुर शिफ्ट किया जाएगा।
यहां से उसे 3 दिन तक रोजाना पुलिस हिरासत में कुछ घंटों के लिए उनके घर जाने दिया जाएगा। कार्यक्रम समापन के बाद 13 जून को उसे वापस कासगंज जेल लाया जाएगा।
कोर्ट ने लगाई पाबंदियां:
अब्बास को अपने पिता की प्रार्थना सभा मे जाने की अनुमति भले ही मिली हो , लेकिन कोर्ट ने इस दौरान अब्बास के किसी भी प्रकार के भाषण और मीडिया से बातचीत पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
बता दें कि उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बीते 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिसके बाद उन्हें गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दफन किया गया था। उनका बेटा अब्बास भी कई संगीन आपराधिक मुकदमों में कासगंज जेल में बंद है।