नई दिल्ली
दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन का चुनाव विभिन्न पदों पर संपन्न हो पाया है। इस दौरान सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर लगभग 10 प्रत्याशियों को बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ाया गया है,
जिसमें सर्वाधिक वोट अमित राघव एडवोकेट को करीबन 692 वोट हासिल हो पाई, जबकि दूसरे नंबर के प्रत्याशी को सिर्फ 463 ही वोट प्राप्त हो पाई थी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रत्याशी अमित राघव एडवोकेट बार एसोसिएशन में चुनाव लड़ चुके है। साथ ही 2019 में एडवोकेट राघव ने अपने पद पर जीत हासिल की थी। हालाँकि दिल्ली बार एसोसिएशन में एडवोकेट राघव की छवि बेहद ही साफ-सुथरी मानी जाती है।
तीस हजारी कोर्ट परिसर में राघव सभी वकीलों के बहुत बड़े हितेशी माने जाते है। कोर्ट परिसर में प्रत्याशी अमित राघव की साफ छवि और ईमानदारी को देखते हुए उनके हितेशी सभी वकीलों ने अपना आशीर्वाद देकर विजय बनाया है। एडवोकेट राघव का कार्यकाल 2019-21 तक रहा है। साथ ही प्रत्याशी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। वर्ष 2004 से तीस हजारी कोर्ट परिसर में अपनी वकालत कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में भारत सरकार के सीनियर पैनल एडवोकेट पर तैनात हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीटीसी) के वकील भी है। प्रत्याशी अमित राधव अपनी मेहनत और ईमानदार के कारण अपनी जीत हासिल कर पाए है। उनके जीतने पर वकीलों में बहुत ही खुशी की लहर है। साथ ही वकीलों को उनसे उम्मीद है कि वकीलों के कामों पर खरा उतर पाएँगे।