नई दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को नामांकन दर्ज कर दिया। इस दौरान आतिशी ने कहा कि ‘मैंने कालकाजी विधानसभा से अपना नामांकन किया है। कालकाजी के लोगों से मुझे प्यार मिला है। उम्मीद है इस बार भी प्यार मिलेगा।’
वहीं आतिशी ने इस मौके पर नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पूरे देश ने देखा, टीवी ने लाइव चलाया, प्रवेश वर्मा 1100 रुपये बांट रहे हैं। इसके बाद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर के ये पोस्ट की कि वे हेल्थ कैंप कर रहे हैं।
फिर वे किदवई नगर में चादर बांट रहे हैं। उसमें चुनाव आयोग को कोई उल्लंघन नहीं दिखता। सवाल तो उठता है कि पुलिस किसके साथ है। चुनाव आयोग ने फ्री एंड फेयर चुनाव का आश्वासन दिया है। वरना ये सवाल तो उठेगा कि कुछ तो दाल में काला है।”