गाजियाबाद,
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए युवकों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग करता था। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी GRINDR डेटिंग ऐप पर युवकों से दोस्ती कर उन्हें फ्लैट पर बुलाते थे। वहां पहुंचने पर उन्हें जबरन नग्न कर वीडियो बनाते और फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दो पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल वर्मा, संदीप, नितिन चौहान, दीपक वर्मा, अरुण, अभिषेक बालियान, अभिषेक चौधरी और अर्जुन शर्मा शामिल हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले युवकों को सेक्शुअल एक्टिविटी का झांसा देते थे। फिर उन्हें बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते और वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे। पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने अब तक दो युवकों से करीब 2 लाख रुपए की वसूली की है।
आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन और 70 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है, क्योंकि आशंका है कि गिरोह ने कई और युवकों को अपना शिकार बनाया होगा।