नई दिल्ली।
एक चेकिंग अभियान के दौरान नांगलोई थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की।
विस्तृत जानकारी देते हुए एसीपी जयपाल सिंह भम्भोरिया ने बताया कि नए वर्ष की शुरुआत के दिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विभिन्न जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था, इसी दौरान नजफगढ़ नांगलोई चौक पर दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका गया। जांच में मालूम पड़ा कि संबंधित मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसकी रिपोर्ट में थाने में दर्ज है। टीम ने तत्काल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान अजय(24) पुत्र मुकेश कुमार निवासी रणहौला और चंदन(24) पुत्र खजान सिंह निवासी तिलग पुर कोटला के रूप में हुई। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।