नई दिल्ली।
खेल और फिटनेस से जुड़े इंफ्लुएंसर रोहित दलाल, अक्षय दिलावरी और तिलक राज को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी
में शामिल करवाया। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल भी मौजूद रहे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेसलर और कोई बॉडी बिल्डर हमारे साथ जुड़ रहे हैं। इन्होंने लोगों को स्वस्थ रखने के लिये अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग दी है और उनके लिये काम किया है। जल्द ही पूरी दिल्ली के जिम ऑनर हमारे साथ जुड़ेंगे। सरकार बनने के बाद इन सभी की परेशानियों का समाधान कराने का काम करेंगे।
खेल और फ़िटनेस के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे श्री रोहित दलाल और श्री अक्षय दिलावरी जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।
वहीं गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए हैं।10-15 दिनों से बातचीत चल रही थी।
उन्होंने कहा, ”रोहित दलाल ने बताया कि पार्टी की ईमानदारी, गरीबों की तरफ ध्यान को देखते हुए वो प्रभावित हुए हैं। दिल्ली के जितने जिम हैं, वहां जुड़े हुए जो लोग हैं, उनमें उनका प्रभाव है. वो पार्टी से जुड़ेंगे, इससे लाभ होगा।”
वहीं तिलक राज ने कहा कि अब तक की सरकारों ने बॉडी बिल्डर्स, जिम और पावर लिफटर्स के बारे में नहीं सोचा। हम आज इसलिए जुड़े हैं, ताकी प्लेयर्स के लिए हम सुविधाएं मांग सकें। हमारे साथ काफी जिम के लोग जुड़े हुए हैं।
रोहित दलाल ने कहा कि पार्टी से जुड़ने का मकसद है कि हम दिल्ली में स्पोर्ट्स के लोगों को मदद कर सकें। अक्षय दिलावरी ने कहा कि सरकार से जुड़ने से लोगों को फायदा मिलेगा।