पूर्व में भी विद्युत चोरी के मामलों में हो चुकी FIR
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मैदानियान में समाजसेवी का चोला ओढ़ रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति लगातार कई वर्षों से करते आ रहे विद्युत चोरी। कथित समाजसेवी द्वारा पूर्व में भी विद्युत चोरी के मामलों में थाने के चक्कर लगा लिए इसके बाद भी विद्युत चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते सोमवार जब ज्वालापुर में विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर की स्थानीय टीम एवं विजिलेंस टीम छापेमारी कर रही थी तभी विजिलेंस टीम ने कथित समाजसेवी के घर पर भी छापा मारा और विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा।
कथित समाजसेवी पूर्व में भी विद्युत चोरी के 2 मामलों में थाने के चक्कर लगा चुका है और विभाग का लगभग 2 लाख के करीब का भुगतान उस पर पिछले कई वर्षों से बकाया चल आ रहा है। कथित समाजसेवी ने विभाग के कर्तव्य निष्ठ लाइन स्टाफ के कर्मचारी जिन्होंने पूर्व में कथित समाजसेवी पर कार्यवाही करवाई उन पर भी पैसे लेकर बिल जमा न करने का झूठा आरोप लगाया जबकि कथित समाजसेवी पर खुद वर्ष 2019 में मीटर से छेड़छाड़ करने और विद्युत चोरी करने के आरोप में विभाग ने जुर्माना लगाया था जो अब तक उसने जमा नहीं किया बल्कि इसके बावजूद भी वो लगातार विद्युत चोरी करता रहा और 30 नवंबर 2024 तक इस कथित समाजसेवी का बकाया रु 1,84,054 था। इतना सब होने के बाद भी समाजसेवी के हौसले इतने बुलंद थे कि वो लगातार बिजली चोरी करता रहा जिसकी शिकायत विभाग को मिलती रही और जब शिकायत पर विभाग संज्ञान लेकर जब सोमवार विभागीय टीम विजिलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो कथित समाजसेवी को बिजली चोरी करते पाया गया जिस पर कथित समाजसेवी ने भीड़ इकट्ठा कर खूब बवाल किया और विभाग की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया और जेई व एसडीओ पर उल्टे सीधे आरोप लगाए और मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दबाव बनाने की कोशिश की।
नाम न छापने की शर्त पर विभागीय कर्मचारी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विद्युत चोरी होती है जिस से विभाग को सबसे ज्यादा ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस झेलना पड़ता है । इस क्षेत्र में ही विभाग के सबसे ज्यादा बकाएदार भी है जिसमें आम आदमी से लेकर व्यापारी तक और ऐसे कथित समाजसेवी से कथित पत्रकार तक शामिल है। हाल ही में ऐसा मामला सम्भल के अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में भी देखने को मिला।
एसडीओ विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर, अर्चना ने बताया कि मैदानियान मोहल्ले में घर में चोरी से बिजली चलाई जा रही थी जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी । शिकायत पर संगठन लेकर छापा मारा तो मौके पर बिजली चोरी पकड़ी गई। पूर्व में भी उक्त व्यक्ति ( कथित समाजसेवी) के यहां दो बार बिजली चोरी पकड़ी गई और दोनों बार एफआईआर करवाई जा चुकी। ये लोग चाहते है कि इनको सीधे केबल लगाकर विद्युत चोरी करते रहे , उन्हें कोई रोके ना। उन्होंने बताया कि जब वो टीम के साथ कार्यवाही के लिए गई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार और बदसलूकी की गया और भीड़ इकट्ठा कर दबाव बनाने की कोशिश की गई ।
हरिद्वार से अनुभव बंसल की रिपोर्ट।